
नई दिल्लीः विराट कोहली के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। उनके चाहने वालों में क्रिकेट फैन ही नहीं उनके साथी खिलाड़ी भी हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखी है। अपनी पोस्ट में सिराज ने विराट कोहली को सुपरहीरो की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा, “आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।”
पोस्ट में क्या लिखा?
सोशल मीडिया पर विराट के फैंस हुए खुश
सिराज की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। खासकर विराट कोहली के फैंस इस पोस्ट पर काफी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अपने साथी खिलाड़ी के लिए इतना सम्मान रखना अच्छी बात है।” एक अन्य यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “विराट कोहली ने यही बात महेंद्र सिंह धोनी के लिए कही थी, आज आपने कही है, बहुत बढ़िया।” एक यूजर ने लिखा, “मेरे सुपरहीरो विराट का समर्थन करने के लिए शुक्रिया।”