मोहम्मद सिराज ने अपने ‘सुपरहीरो’ विराट कोहली को लेकर लिखी भावुक पोस्ट, कहा- “आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे”

नई दिल्लीः विराट कोहली के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। उनके चाहने वालों में क्रिकेट फैन ही नहीं उनके साथी खिलाड़ी भी हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखी है। अपनी पोस्ट में सिराज ने विराट कोहली को सुपरहीरो की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा, “आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।”

पोस्ट में क्या लिखा?

मोहम्मद सिराज ने अपने पोस्ट में लिखा, “अपने सुपर हीरो के लिए। मुझे आपसे जो समर्थन और प्रोत्साहन मिला, उसके लिए धन्यवाद कहना काफी नहीं है। आप हमेशा मेरे बड़े भाई जैसे रहे हैं। मुझ पर भरोसा करने के लिए शुक्रिया। किंग कोहली आम हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।”

सोशल मीडिया पर विराट के फैंस हुए खुश 

सिराज की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। खासकर विराट कोहली के फैंस इस पोस्ट पर काफी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अपने साथी खिलाड़ी के लिए इतना सम्मान रखना अच्छी बात है।” एक अन्य यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “विराट कोहली ने यही बात महेंद्र सिंह धोनी के लिए कही थी, आज आपने कही है, बहुत बढ़िया।” एक यूजर ने लिखा, “मेरे सुपरहीरो विराट का समर्थन करने के लिए शुक्रिया।”

 

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

‘क्या मेरे मरने के बाद मुझे न्याय मिलेगा’

अलीपुर अदालत में पेशी के दौरान पार्थ ने कहा सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को मंगलवार को अलीपुर आगे पढ़ें »

निर्जला एकादशी के दिन करें पीले रंग के कपड़ा का ये उपाय जरूर करें, खुल जाएंगे…

कोलकाता : 31 मई, बुधवार के दिन निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। निर्जला एकादशी को आगे पढ़ें »

ऊपर