शतक जड़ने वाले मेंडिस को ले जाना पड़ा अस्पताल | Sanmarg

शतक जड़ने वाले मेंडिस को ले जाना पड़ा अस्पताल

हैदराबाद: विश्व कप में आज यानी मंगलवार(10 अक्टूबर) को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ख़बर लिखने तक मैच जारी है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने धमाकेदार अंदाज में शतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही श्रीलंका की टीम 344 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई। लेकिन अब वर्ल्ड कप के बीच में श्रीलंका के लिए बुरी खबर आई है।

श्रीलंका क्रिकेट ने दी एक्स पर जानकारी
श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस जब मैदान से लौटे उसके बाद उन्हें शरीर में ऐंठन महसूस हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट ने ट्विटर पर दी है। मेंडिस की जगह दुशान हेमंथा मैदान पर फील्डिंग कर रहे हैं। जबकि मेंडिस की गैरमौजूदगी में सदीरा समरविक्रमा ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली है। कुसल मेंडिस ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त बैटिंग की। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और अपनी विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने सिर्फ 65 गेंदों में शतक जड़ दिया। वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। संगाकारा ने वर्ल्ड कप में 70 गेंदों में शतक लगाया था। मेंडिस ने अपनी पारी में कुल 77 गेंदों को खेलते हुए 122 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 6 शामिल थे।

पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने बनाए 344 रन
श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब कुसल परेरा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद पथुम निशंका और कुसल मेंडिस ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। निशंका 51 रन बनाकर आउट हो गए। मेंडिस ने 122 रन, सदीरा समरविक्रमा ने 108 रन और धनंजय डि सिल्वा ने 25 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही श्रीलंका की टीम 344 रनों का टारगेट खड़ा कर पाई। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर है।

Visited 57 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर