
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बहुत ही जल्द टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है। BCCI ने कहा कि वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हुई है। जबकि 21 वर्षीय युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार टी-20 टीम का हिस्सा बनाया गया है।
कुलदीप यादव की हुई वापसी
पिछले साल खराब फॉर्म के चलते चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को वनडे और टी-20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज के लिए उनकी वापसी हो गई है। कुलदीप को टी-20 वर्ल्ड कप और अफ्रीकी दौरे के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे और टी-20 मैच पिछले साल श्रीलंका दौरे पर खेला था।