खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल 24 नवंबर से

इस साल की शुरुआत में बिहार में आयोजित खेलो इंडिया युवा खेलों की तरह विश्वविद्यालय खेल भी राजस्थान के सात शहरों जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर में आयोजित किए जाएंगे।
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

नयी दिल्ली : पांचवें खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल (KIUG) 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक राजस्थान के सात शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग और कयाकिंग, साइकिलिंग और खो-खो को पहली बार इन खेलों के कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिताएं 23 पदक खेलों और एक प्रदर्शनी खेल (खो-खो) में आयोजित की जाएंगी। इस साल की शुरुआत में बिहार में आयोजित खेलो इंडिया युवा खेलों की तरह विश्वविद्यालय खेल भी राजस्थान के सात शहरों जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर में आयोजित किए जाएंगे।

बारह दिन तक चलने वाले विश्वविद्यालय खेलों में 5,000 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, ‘खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल भारत के खेल पथ में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। दुनिया भर में विश्वविद्यालय चैंपियन तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और केआईयूजी हमारे युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने के लिए मंच प्रदान करता है।’ उन्होंने कहा, ‘राजस्थान खेल भारत के बढ़ते खेल परिदृश्य को उजागर करेंगे और विश्व स्तर पर राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने की आकांक्षा रखने वाले कई लोगों के लिए गौरव की ओर एक कदम होगा।’

मांडविया ने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के तहत खेलो इंडिया पहल ने एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है जो भागीदारी, प्रतिभा विकास और उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करता है।’ पदक वाले खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, मल्लखंब, रग्बी, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, योगासन, साइकिलिंग, बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग और कयाकिंग शामिल हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in