IPL 2023: KKR में हुई पाकिस्तान में भूचाल लाने वाले बल्लेबाज की एंट्री

नई दिल्ली : इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) की आईपीएल 2023 में एंट्री हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शाकिब अल हसन की जगह खरीदी जो 2.8 करोड़ रुपये में करार हुआ। बात हो रही है जेसन रॉय (Jason Roy) की जिन्होंने पीएसएल के 8वें सीजन में महज 44 गेंदों में शतक ठोक अपनी टीम को जीत दिलाई थी। अब वही जेसन रॉय आईपीएल 2023 में खेलते नजर आएंगे। जेसन रॉय को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम से जोड़ा है। यह वहीं जेसन रॉय (Jason Roy) है जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इस आईपीएल सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है। इसके बाद केकेआर ने बड़ा फैसला लेते हुए जेसन रॉय के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। जेसन रॉय ने पीएसएल (PSL) में तबाही मचा दी थी। जेसन रॉय ने 8 मार्च को रावलपिंडी की पिच पर पेशावर जाल्मी के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। रॉय क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेल रहे थे और इस सलामी बल्लेबाज ने 63 गेंदों में 145 रन कूट दिए थे। रॉय का स्ट्राइक रेट 230 से ज्यादा का रहा और उनके बल्ले से 5 छक्के और 20 चौके निकले। उनकी तूफानी पारी के दम पर क्वेटा ने 241 रनों का लक्ष्य 10 गेंद पहले ही भेद दिया था। जेसन रॉय (Jason Roy) ने पिछले साल आईपीएल से नाम वापस ले लिया था। इस खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। ये खिलाड़ी साल 2017 में पहली बार आईपीएल खेला था और अबतक इस टूर्नामेंट में रॉय ने 13 मैचों में 29.90 की औसत से 329 रन बनाए हैं। रॉय का स्ट्राइक रेट 129 से ज्यादा का है। वैसे रॉय इस आंकड़े से कई ज्यादा बेहतर स्ट्राइकर हैं। 32 साल का ये बल्लेबाज 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1522 रन बना चुका है जिसमें उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 137 से ज्यादा है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आगे पढ़ें »

ऊपर