
नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 के सीजन की शुरुआत मार्च-अप्रैल से हो सकती है। इसके लिए बेंगलुरु में 12-13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होने वाला है। इस साल सभी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस सीजन में दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ जुड़ रहीं हैं। ये दो टीमें मेगा ऑक्शन से पहले अधिकतम तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद ने अपनी टीम के लिए तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ये हैं भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल। अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपए में साइन किया है। वहीं, शुभमन गिल को 7 करोड़ रुपए मिले हैं। हार्दिक को टीम की कप्तानी मिल सकती है। यह पहली बार होगा कि हार्दिक पंड्या और राशिद खान आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलें। पहले हार्दिक मुंबई इंडियंस और राशिद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे।