Asian Games 2023: भारत के खाते में एक और गोल्ड | Sanmarg

Asian Games 2023: भारत के खाते में एक और गोल्ड

हांगझोऊ: चीन के हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के पांचवे दिन भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गुरुवार(28 सितंबर) को गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। टीम के खिलाड़ी सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल ने गोल्ड मेडल जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तीनों प्लेयर्स ने 1734 स्कोर हासिल किया। वहीं, चीन ने सिल्वर मेडल और वियतनाम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

भारतीय टीम ने जीता गोल्ड

आज ही भारतीय वुशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलोग्राम भार श्रेणी में सिल्वर मेडल जीता था। फाइनल मुकाबले में भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी को चीन की वू शियाओवेई के हाथों 0-5 से हारना पड़ा। भारत का एशियन गेम्स 2023 में अब तक का सफर काफी अच्छा रहा है। मेडल टैली में भारत पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। शूटिंग में अब भारत के 11 मेडल हो गए हैं, इनमें 3 गोल्ड मेडल हैं। 28 सितंबर को 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत ने गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले 27 सितंबर को 25 मीटर रैपिड फायर में वीमेंस टीम की मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने गोल्ड मेडल जीता। 25 सितंबर को 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह और रूद्राक्ष पाटिल ने गोल्ड जीता था।

 

Visited 35 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर