Asian Games 2023: अफगानिस्तान को हराए बिना ही भारत को मिला गोल्ड, ये है वजह | Sanmarg

Asian Games 2023: अफगानिस्तान को हराए बिना ही भारत को मिला गोल्ड, ये है वजह

होंगझोउ: एशियन गेम्स 2023 भारत के लिए अब तक शानदार रहा है। इस सीजन में कई इवेंट में  खिलाड़ियों ने इतिहास रचकर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। फाइनल मैच में भारत ने अफगानिस्तान को हरा दिया है। मैच में बारिश ने खलल डाली। अफगान टीम की पारी के दौरान बारिश आने के बाद खेल को तय समय के अंदर दुबारा शुरू नहीं कराया जा सका। इसके बाद मैच अधिकारियों ने भारत को बेहतर रैंकिंग होने की वजह से गोल्ड देने का फैसला लिया। वहीं अफगानिस्तान की टीम को सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा।

मैच में बारिश बनी बाधा
इस मैच में कई बार बारिश ने खलल डाली। इस वजह से मैच लगभग 1 घंटे की देरी के साथ शुरू हुआ। भारतीय टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगान टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 12 के स्कोर पर गंवा दिए थे। यहां से शाहीदुल्लाह कमाल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए रनों की गति को बढ़ाने का प्रयास किया। अफगानिस्तान की टीम जब 18.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना चुकी थी, तो उस समय बारिश की वजह से मैच को रोक देना पड़ा। हालांकि इसके मुकाबला दुबारा नहीं शुरू कराया जा सका।

परफॉर्मेंस के आधार पर मिला गोल्ड
काफी देर तक मैच शुरू नहीं होने की वजह से मैच अधिकारियों ने फैसला लिया। भारतीय टीम को बेहतर रैंकिंग के हिसाब से गोल्ड मेडल दिया गया। इससे पहले भारत की महिला क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, जब उन्होंने फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम को हरा दिया था।

अब तक भारत ने जीते 106 मेडल
एशियन गेम्स 2023 में सभी इवेंट को मिलाकर भारतीय टीम ने अब तक 106 मेडल जीत लिया है। इसमें 28 गोल्ड मेडल शामिल है। इसके अलावा 37 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन को लेकर पीएम मोदी ने भी आज ट्विट कर बधाई दी और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

Visited 102 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर