राजकोट: गुजरात के राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों की जबरदस्त पिटाई हुई। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बैटिंग चुना और इसके बाद ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी। वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले का ये अंतिम मैच है, जिसमें भारतीय बॉलर्स पूरी तरह मायूस नजर आएं। कंगारू बल्लेबाजों ने रनों की बरसात कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय बल्लेबाजो ने भी अच्छी शुरुआत की है।
भारत ने की अच्छी शुरुआत
353 रन का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने भी अच्छी शुरुआत की है। ख़बर लिखने तक भारत की टीम ने 10 ओवर में 72 रन बना लिए हैं। इस दौरान भारत ने एक भी विकेट नहीं खोया है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ वॉशिंगटन सुंदर को ओपनिंग उतरे हैं। रोहित शर्मा ने शानदार पारी खलते हुए 31 गेंदो पर 50 रन बना लिए हैं। जबकि सुंदर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन
इस मैच में रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिला। जडेजा ने 61, वाशिंगटन ने 48 रन दिए जबकि दोनों को एक भी विकेट नहीं मिले। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले हालांकि उन्होंने भी 48 रन दिए। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में टीम में जगह नहीं मिली।
27 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया ने बना लिए 200 रन
ऑस्ट्रेलिया ने काफी तेज शुरुआत की थी और पहले ही ओवर से तेज पारी खेलना शुरू कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 10 ओवर में ही 90 रन बना लिए। जबकि 27वें ओवर में उसका स्कोर 200 के पार पहुंचा था। हालांकि, आखिरी के 20 ओवर में टीम इंडिया के बॉलर्स ने उनकी रफ्तार को रोका और यही वजह रही कि एक वक्त पर जो स्कोर 370 के करीब जाता दिख राह था, वो 350 तक ही रुक गया। टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर्स में सिर्फ 70 के करीब ही रन दिए। बता दें कि राजकोट के इस मैदान में ऑस्ट्रेलिया का वनडे में ये सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 340 का स्कोर बनाया था यानी अगर भारत को ये मुकाबला जीतना है तो इतिहास रचना होगा।
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह- 10 ओवर, 81 रन, 3 विकेट
मोहम्मद सिराज- 9 ओवर, 68 रन, 1 विकेट
प्रसिद्ध कृष्णा- 5 ओवर, 45 रन, 1 विकेट
रवींद्र जडेजा- 10 ओवर, 61 रन
वाशिंगटन सुंदर- 10 ओवर, 48 रन
कुलदीप यादव- 6 ओवर, 48 रन, 2 विकेट