CWC 2023: ईडन गार्डन में इंग्लैंड-पाकिस्तान की भिड़ंत, देखें प्लेइंग इलेवन

कोलकाता: विश्वकप का 44वां मैच आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमें आमने-सामने हैं।पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। अब पाकिस्तान पहले गेंदबाजी करने उतरेगी। पाकिस्तान के लिए यह मैच बेहद अहम होगा। उसको सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह बहुत ही बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी जो कि लगभग नामुमकिन है। इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। फिर भी वे जीत हासिल करना चाहेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से इंगलैंड के लिए भी यह मुकाबला बेहज अहम है।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।

सेमीफाइनल में एंट्री के लिए बड़े अंतर से जीत जरूरी

बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। उसके पास 8 पॉइंट्स हैं। वहीं न्यूजीलैंड के पास 10 पॉइंट्स हैं और वह चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.743 है.जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.036 है। पाक सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के साथ-साथ नेट रन रेट में भी भारी बढ़ोतरी करनी होगी, जो कि असंभव है। लिहाजा वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। अगर कोई चमत्कार हुआ तो ही पाक टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

थाईलैंड नहीं इस देश में सबसे कम खर्चे में घूम आइए, यहां भारतीय रुपए है मजबूत

कोलकाता: जब बात घूमने की आती है तो कई बार लोग अपने देश के अलावा विदेश घूमना भी पसंद करते हैं लेकिन पासपोर्ट-वीजा के चक्कर की आगे पढ़ें »

सीएम ममता ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का किया उद्घाटन, कई फिल्मी स्टार हुए शामिल

कोलकाता: कोलकाता में आज 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज हुआ। मंगलवार(05 दिसंबर) को नेताजी इंडोर स्टेडियम में ममता बनर्जी ने इसका उद्घाटन किया। इस आगे पढ़ें »

ऊपर