अहमदाबाद: विश्वकप 2023 की शुरुआत आज से हो रही है। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार(05 अक्टूबर) को इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है। इस बार इंग्लैंड टीम को लीड करने की जिम्मेदारी कप्तान जॉस बटलर पर है। बता दें कि न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन अपना पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम की कमान टॉम लैथम के हाथों में होगी।
चोटों से परेशान न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम में कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं। पहले मैच में टिम साउदी और विलियमसन नहीं खेल पाएंगे। दोनों की सर्जरी हुई थी लेकिन अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। टीम को उम्मीद होगी कि ये दोनों ही खिलाड़ी दूसरे मैच में उपलब्ध रहें। विलियमसन टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं और वह जानते हैं कि किन हालात में कैसी बल्लेबाजी करनी हैं। उनकी कप्तानी भी शानदार रहती है। साउदी के न होने का भी टीम को घाटा होगा। विलियमसन के न रहने से टीम की बल्लेबाजी का भार डेवन कॉन्वे, लैथम पर होगा। टीम उम्मीद करेगी कि डैरेल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स का बल्ला भी चल जाए।
न्यूजीलैंड की धारदार गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के पास कई अच्छे-अच्छे गेंदबाज हैं। ट्रेंट बोल्ट के पास भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करने का अच्छा-खासा अनुभव है। उनका साथ देने के लिए लॉकी फर्ग्यूसन है। उन्हें इस मैदान पर खेलने का भी अनुभव है क्योंकि वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। बोल्ट और फर्ग्यूसन पर काफी हद तक न्यूजीलैंड की गेंदबाजी निर्भर है। स्पिन में मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी पर टीम को काफी हद तक निर्भर होगी।
ये तीनों हैं इंग्लैंड की ताकत
इंग्लैंड की ताकत उसकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर तीनों है। इस टीम के पास एक से एक धुरंधर बल्लेबाज हैं। जॉनी बेयरस्टो, बटलर, डेविड मलान, लियम लिविंगस्टन जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के लिए एक और अच्छी बात ये है कि अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों की मददगार है और इस पर रनों की बारिश हो सकती है। बेन स्टोक्स भी इस वर्ल्ड कप के लिए लौटे हैं। उन्होंने संन्यास से वापसी की है। ऑलराउंडरों की बात करें तो टीम के पास मोईन अली हैं जो तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ स्पिन से प्रभाव छोड़ सकते हैं। वहीं क्रिस वोक्स और सैम करन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। जहां तक इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात है तो टीम के पास मार्क वुड जैसा तूफानी गेंदबाज है। बाएं हाथ के रीस टॉप्ली भी अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। करन और वोक्स तो हैं हीं।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैंपमैन, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हैनरी और ट्रेंट बोल्ट
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड