Champions Trophy 2025 : भारतीय टीम की घोषणा में हो सकती है देरी | Sanmarg

Champions Trophy 2025 : भारतीय टीम की घोषणा में हो सकती है देरी

Champions-Trophy

– बीसीसीआई मांगेगा आईसीसी से और समय

नयी दिल्ली : पाकिस्तान और यूएई में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच चैंपियंस ट्राॅफी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। एक रिपोर्ट के अनुसार चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा में देरी हो सकती है। यह उम्मीद की जा रही थी कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति आईसीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 12 जनवरी तक कोर टीम (अस्थायी) की घोषणा करेगी। लेकिन अब इसमें एक सप्ताह की देरी हो सकती है। अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा 18 या 19 जनवरी को की जा सकती है।

 

यहां बता दें कि आईसीसी इवेंट्स में भाग लेने वाले देशों को एक महीने पहले ही कोर टीम की घोषणा करनी होती है, जिसमें बाद में बदलाव करने की स्वतंत्रता होती है। खैर इस बार आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पांच सप्ताह पहले ही सभी टीमों से खिलाड़ियों की तालिका सौंपने को कहा है। इसके लिए अंतिम तिथि 12 जनवरी रखी गयी है। अब बीसीसीआई ने आॅस्ट्रेलिया दौरे का हवाला देते हुए आईसीसी से समय बढ़ाने की मांग कर सकता है। इतना ही नहीं चैंपियंस ट्राॅफी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम घोषणा में देरी हो सकती है।

 

Visited 25 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर