
नई दिल्ली: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले केएल राहुल पहले दो मैचों के लिए बाहर हो गए हैं। राहुल के इंजरी होने की सूचना हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया को दी।
केएल राहुल का अनफिट होना बड़ा झटका
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार (29 अगस्त) को केएल राहुल के बारे में सूचना दी। विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के अनफिट होने की सूचना दी। इस वजह से राहुल पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने वाला है इससे पहले भारत के लिए यह बड़ा झटका है।
हेड कोच द्रविड़ ने दी जानकारी
मीडिया से बातचीत में राहुल द्रविड़ ने कहा कि केएल राहुल की फिटनेस पर काम किया जा रहा है लेकिन वो एशिया कप के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। भारत का पहला 2 मैच पाकिस्तान और नेपाल से है। जहां टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं, 4 सितंबर को नेपाल से भिड़ेगी। इन्हीं दोनों मुकाबले से केएल राहुल बाहर हो गए हैं।
IPL में भी चोटिल हुए थे राहुल
इससे पहले IPL 2023 के समय भी राहुल की जांघ में चोट लग गई थी। उस दौरान भी वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया। जानकारी के मुताबिक एशिया कप के लिए जब टीम चुनी जा रही थी तो उनकी मांसपेशियों में फिर खिंचाव आया। इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह मिली।
केएल राहुल का टीम में होना जरूरी
राहुल का अनफिट होना टीम के लिए और फैंस के लिए बुरी ख़बर है। राहुल फिट होते तो वो विकेटकीपर की भूमिका निभाते और इसके साथ-साथ वो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते। बता दें कि पांचवें नंबर पर राहुल ने वनडे में 53 की औसत से 742 रन बनाए हैं।