
नई दिल्ली: टीम इंडिया कल से न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने वाली है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करने वाले हैं क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली रेस्ट पर हैं, लेकिन इस बात पर बहुत समय से सवाल उठ रहे थे कि कप्तान कोहली की जगह 4 नंबर पर कौनसा बल्लेबाज उतरेगा। अब खुद कप्तान रहाणे ने इस बात का खुलासा कर दिया है। पहले टेस्ट से ठीक पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस मैच में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर डेब्यू करने वाले हैं। अय्यर को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इस बात को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे कि सूर्यकुमार यादव और अय्यर में से कौन सा खिलाड़ी पहले टेस्ट में डेब्यू करेगा। अब खुद रहाणे ने कहा है कि पहले टेस्ट में कोहली की जगह पर अय्यर उतरने वाले हैं।