
इस्लामाबादः पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया हमेशा से ही हिंदू होने के कारण भेदभाव और प्रताड़ना झेलते रहे हैं।वह अपने बयानों में अक्सर ऐसा कहते आए हैं। उन्होंने इस बार पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। साथ ही कनेरिया ने आफरीदी को झूठा और कैरेक्टरलेस व्यक्ति तक कह दिया। कनेरिया ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की हमेशा तारीफ की। इस बार उन्होंने कहा कि शोएब ही वह पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने हमेशा उनका सपोर्ट किया है। दानिश कनेरिया ने कहा, ‘शोएब अख्तर पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने मेरी समस्याओं के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की और मेरा सपोर्ट किया। उन्हें सलाम है कि उन्होंने यह बात (हिंदू होने के कारण टीम में मेरे साथ भेदभाव होता था) कही। हालांकि बाद में जब उन पर दबाव बना, तो उन्होंने यह बातें कहना बंद कर दिया। मगर हां यह सब मेरे साथ हुआ है। शाहिद आफरीदी हमेशा मुझे नीचा दिखाते थे। वह मुझे वनडे सीरीज नहीं खिलाते थे। मुझे सिर्फ बेंच पर बैठा दिया जाता था।’
‘आफरीदी लोगों को मेरे खिलाफ भड़काते थे’
कनेरिया ने कहा, ‘आफरीदी नहीं चाहते थे कि मैं टीम में खेलूं। वह झूठे और अपनी चलाने वाले हैं, क्योंकि वह कैरेक्टरलेस इंसान हैं। हालांकि मेरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर होता था और मैं इन सब चीजों को इग्नोर ही करता था। शाहीद आफरीदी खिलाड़ियों के अकेले में ले जाकर मेरे खिलाफ भड़काते थे। मैं अच्छा प्रदर्शन करता था, तो वह मुझसे जलते थे। मैं पाकिस्तान के लिए खेला, इस पर मुझे गर्व है। इसके लिए पीसीबी का शुक्रगुजार हूं।’