
कोलकाताः भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। धोनी ने आईपीएल में अब तक 162 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 38.22 के औसत से 3,670 रन बनाए हैं। आईपीएल में धोनी ने कुल 258 चौके और 162 छक्के लगाए हैं। आईपीएल में धोनी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आया, जब उन्होंने नाबाद 79 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा, 45 एमएम के किनारे वाला उनका बल्ला भी शॉट्स में अहम भूमिका निभाता है। शीर्ष भारतीय बल्लेबाजों में धोनी ही इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जो 45 एमएम एज वाला बल्ला इस्तेमाल करते हैं। धोनी ने 2013 में आस्ट्रेलिया की स्पार्टन स्पोर्ट्स के साथ करार किया था, तब से धोनी उन्हीं का लोगो बल्ला पर इस्तेमाल करते हैं। धोनी ने यह डील 25 करोड़ रुपये में की थी।
धोनी के बल्ले की कीमत लगभग 32,000 रुपये हैं।