एशियाई युवा खेलों के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा

टीम का चयन छठी अंडर-17 जूनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है जिसके स्वर्ण पदक विजेताओं को सीधे टीम में प्रवेश मिला और रजत पदक विजेताओं को उनके संबंधित वर्गों में रिजर्व के रूप में चुना गया था।
एशियाई युवा खेलों के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा
Published on

नयी दिल्ली : भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने बहरीन में होने वाले तीसरे एशियाई युवा खेलों 2025 के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसकी तैयारी के लिए एनएस एनआईएस पटियाला में 20 अक्टूबर तक ट्रेनिंग शिविर चल रहा है। टीम का चयन छठी अंडर-17 जूनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है जिसके स्वर्ण पदक विजेताओं को सीधे टीम में प्रवेश मिला और रजत पदक विजेताओं को उनके संबंधित वर्गों में रिजर्व के रूप में चुना गया था।


चुने हुए मुक्केबाजों में जुलाई 2025 में आयोजित एशियाई अंडर-17 चैंपियनशिप के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं जिसमें भारत ने 43 पदक जीते थे और कुल मिलाकर दूसरे स्थान पर रहा था। बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में हमारे युवा मुक्केबाजों ने दिखाया है कि वे एशिया के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाजों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं और महाद्वीपीय और राष्ट्रीय स्तर पर शानदार परिणाम हासिल कर रहे हैं।’

चौदह सदस्यीय टीम में सात लड़कें और सात लड़कियां शामिल हैं। टीम में छह कोच, दो फिजियोथेरेपिस्ट और एक डॉक्टर मौजूद हैं। टीम में स्वर्ण पदक विजेता ध्रुव खरब, उधम सिंह राघव, खुशी चंद, अहाना शर्मा और चंद्रिका भोरेशी पुजारी शामिल हैं जो मुख्य कोच विनोद कुमार (लड़कों के अंडर-17) और जितेंद्र राज सिंह (लड़कियों के अंडर-17) के मार्गदर्शन में अपना कौशल निखार रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in