गोवा के 14 वर्षीय मेंडोंका भारत के 67वें ग्रैंडमास्टर बने

चेन्नई : गोवा के 14 वर्ष के शतरंज खिलाड़ी लियोन मेंडोंका इटली में तीसरा और आखिरी नॉर्म हासिल करने के बाद भारत के 67वें ग्रैंडमास्टर बन गए। मेंडोंका ने 14 वर्ष, नौ महीने और 17 दिन में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पहला ग्रैंडमास्टर नॉर्म अक्टूबर में रिजो शतरंज जीएम राउंड रॉबिन में हासिल किया था। वहीं नवंबर में बुडापेस्ट में दूसरा और इटली में वेरजानी कप में तीसरा नॉर्म पाया। इटली में टूर्नामेंट में वह उक्रेन के विताली बर्नाडस्की के बाद दूसरे स्थान पर रहे। मेंडोंका और उनके पिता लिंडोन कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन के कारण मार्च में यूरोप में ही फंस गए थे। उन्होंने इस दौरान कई टूर्नामेंटों में भाग लिया और ग्रैंडमास्टर बनने के करीब पहुंचे। मेंडोंका ने मार्च से दिसंबर तक 16 टूर्नामेंट खेले और उनकी ईएलओ रेटिंग 2452 से बढकर 2544 हो गई। मैं बहुत खुश हूं। इसके लिये काफी मेहनत की है। मैं अपने माता पिता, कोच विशु प्रसन्ना और प्रायोजकों को धन्यवाद देता हूं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

दर्दनाक : बेटे की शादी के कार्ड बांटने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

सन्मार्ग संवाददाता इस्लामपुर : पुत्र की शादी का निमंत्रण देने के लिए जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में पिता की मृत्यु हो गई है जबकि एक आगे पढ़ें »

जमकर पिज्जा खाइए और मरने के बाद चुकाइए पैसा, इस कंपनी ने दिया ऑफर

नई दिल्ली : इन दिनों पिज्जा और बर्गर के लिए लोगों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। अब तक इस फील्ड में बड़े खिलाड़ी आगे पढ़ें »

ऊपर