
मियामी: कोंकाकाफ चैम्पियंस लीग फुटबॉल के अंतिम 16 के मुकाबले छह से आठ अप्रैल और 13 से 15 अप्रैल के बीच खेले जायेंगे। उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई फुटबॉल संघ के परिसंघ (कोंकाकाफ) ने बताया कि ड्रॉ 10 फरवरी को निकाले जायेंगे। क्वार्टर फाइनल 27 से 29 अप्रैल और 4 से 6 मई के बीच होंगे। सेमीफाइनल 10 से 12 अगस्त और 24 से 26 अगस्त के बीच होंगे। वहीं एक चरण का फाइनल 26 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा। फाइनल की मेजबान वह टीम होगी, जिसका पिछले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन रहा हो।