
लंदन : लिवरपूल को 30 साल बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग का चैम्पियन बनाने वाले कप्तान में जॉर्डन हेंडरसन को फुटबॉल लेखकों द्वारा शुक्रवार को इंग्लैंड का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा के लिए पैसे जुटाने में भी अग्रणी भूमिका निभाई थी। हेंडरसन ने फुटबॉल लेखक संघ (एफडब्ल्यूए) द्वारा दिये जाने वाले इस सम्मान के लिए मैनचेस्टर सिटी के मिडफिल्डर केविन डी ब्रुएन को पछाड़ा। बुधवार को प्रीमियर लीग की ट्राफी उठाने वाले हेंडरसन ने कहा, ‘‘मैं इसके लिए शुक्रगुजार रहूंगा। मुझे लगता है कि मैं सिर्फ अपने दम पर इसे स्वीकार नहीं कर सकता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि मैंने इस सत्र या अपने पूरे करियर के दौरान कुछ अकेले हासिल किया है। इस पुरस्कार की शुरूआत 1948 में हुई थी जो दुनिया में सबसे पुराना व्यक्तिगत फुटबॉल पुरस्कार हैं।