
नई दिल्लीः ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और सायना नेहवाल ने बुधवार को यहां अपने महिला एकल अभियान में शानदार शुरूआत की लेकिन समीर वर्मा ने इंडिया सुपर सीरीज में पुरूष स्पर्धा के शुरुआती दौर में कोरिया के सोन वान हो को सीधे गेम में शिकस्त देकर सुर्खिंयां बटोरी। सिंधू ने हमवतन अरूंधती पंटावने को 21-17, 21-6 से शिकस्त दी जबकि लंदन खेलों की कांस्य पदकधारी सायना ने चीनी ताइपे की चिया सिन ली को एक तरफा मुकाबले में 21-10, 21-17 से पराजित किया। सायना अब अगले दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग और चीनी ताइपे की सु या चिंग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी। सिंधू अब जापान की साएना कावाकामी से भिड़ेगी। सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट जीतने वाले समीर ने चौथे वरीय कोरियाई सोन वान को 45 मिनट तक मुकाबले में 21-17, 21-10 से पराजित किया। अब उनका मुकाबला हांगकांग के हु युन से होगा।
प्रणीथ, रितुपर्णा भी अगले दौर मेंः साई प्रणीथ हाल में कंधे की चोट से उबरे हैं, उन्होंने जापान के केंटा निशिमोटो की चुनौती 16-21, 21-12, 21-19 से समाप्त की। अब वह अगले दौर में सातवें वरीय चोई टिएन चेन से भिड़ेंगे।