
हैम्बर्गः गौरव बिधूड़ी ने मंगलवार को ट्यूनीशिया के बिलेल महमदी को पीटकर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने लिये पदक भी पक्का किया।
वहीं अमित फंगल हारकर बाहर हो गए। गौरव ने मुकाबले में शुरू से ही आक्रमक रवैया अपनाया। उनके प्रतिद्वंद्वी के माथे पर शुरू में हल्की चोट भी लग गयी थी। चेहरा खून से सना होने के बावजूद महमदी ने तीसरे राउंड में कुछ अच्छे पंच लगाये, लेकिन गौरव ने भी करारा जवाब देकर अपने नाम जीत लिखी। कविंदर सिंह बिष्ट ने पुरुषों के 56 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कविंदर ने मोहम्मद फ्लिसी को 3-2 से हराया। वह अब कोरिया के इंक्यू किम से भिड़ेंगे।
अमित फंगल बाहर
अमित फंगल (49 किग्रा) क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गये। फंगल को उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसमातोव ने हराया।