
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन सितंबर में खेला जाएगा और भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि यह लीग देश के लोगों का मूड बदल देगी जो कोविड-19 के कारण मुश्किलों का सामना कर रहा है। गंभीर ने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि यह कहां होगा लेकिन अगर आईपीएल यूएई में होता है तो यह किसी फॉर्मेट के क्रिकेट खेलने के लिए अच्छी जगह है। इसके साथ ही, जो मुझे लगता है कि काफी अहम है, आईपीएल का आयोजन देश का मूड बदल देगा।’ गंभीर ने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि कौन सी टीम जीतेगी, कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा और कौन सा गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेगा, लीग आसानी से देश का मूड बदल देगी। इसलिए यह आईपीएल बाकी सीजन से ज्यादा बड़ा होने वाला है क्योंकि मुझे लगता है कि यह देश के लिए है।’ कोविड-19 के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को अगले साल तक टाल दिया गया है और उसी विंडो में आईपीएल का आयोजन हो रहा है। आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें इसे अंतिम रूप देने के साथ कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी।