
मेलबर्न: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोजन बोपन्ना ने आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। सानिया और क्रोएशिया के इवान डोडिग ने चीन की सेईसेई झेंग और आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया को 2-6, 6-3, 10-6 से हराया। बोपन्ना और डाबरोवस्की ने पोलैंड के लुकास कुबोत और ताइवान की चान यंग जान को 6-4, 5-7, 10-3 से हराया। मिशा जेवरेव को हराकर रोजर फेडरर 40 वर्षों में आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बने जबकि महिला वर्ग में वीनस विलियम्स भी 23 साल में ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी हैं।