
56 साल बाद रचा इतिहास
सायना ने दिलाया कांस्य पदक
जकार्ताः भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 18वें एशियाई खेलों में महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई, जहां उनका सामना चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से होगा।
रिकार्ड 9-4 किया
56 साल के इतिहास में यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय बनीं सिंधू। एक घंटे और पांच मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-2 यामागुची को 21-17, 15-21, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही सिंधु ने यामागुची को 9वीं बार हराकर अपने रिकॉर्ड को पुख्ता कर 9-4 कर लिया है।
नंबर एक यिंग से हारी सायना
इससे पहले सायना नेहवाल अपने सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग से हार गई। इस तरह भारत को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। सायना का मुकाबला दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी चीन की ताई जू यिंग से हुआ। ताई जू यिंग ने सायना नेहवाल को 21-17, 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में ताई जु यिंग से होगा मुकाबला
इससे पहले कोई भी भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी एशियाड के फाइनल तक नहीं पहुंच पाए थे। रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु से अब गोल्ड मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं। फाइनल में उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर एक चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग से होगा। गोल्ड मेडल के लिए यह मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा।