
पुणेः भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही भारत ने आस्ट्रेलिया के हाथों 333 रन की शर्मनाक पराजय का सामना किया। यह हार न सिर्फ विराट की कप्तानी में भारत की पहली हार है, बल्कि दिसंबर 2012 और 20 टेस्टों के बाद पहली हार है। इस हार के साथ ही भारत का 19 टेस्ट मैचों में अपराजेय रहने का क्रम भी टूट गया और चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ भी गया। भारत की बल्लेबाजी दोनों पारियों (105 और 107) में बुरी तरह नाकाम रही।