
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विश्वभर में क्रेज है। इस बात का पता इससे लगाया जा सकता है कि वह भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिनपर बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ बनाई गई है जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस फिल्म में धोनी का किरदार बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था। अब धोनी के फैन्स के लिए नई खुशखबरी आ गई है।धोनी पर अब सीक्वल फिल्म बनने जा रही है। खबर के मुताबिक अगले हिस्से में धोनी के कप्तानी में टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद की कहानी दिखलाई जाएगी।
महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेटिंग करियर के अलावा सीक्वल फिल्म में उनके पर्सनल लाइफ के बारे में भी दिखलाया जाएगा। सीक्वल के अगले पार्ट में इसी साल आईपीएल में धोनी के कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन बनने को भी दिखाया जा सकता है।
सुशांत को फिरी मिल सकती है जिम्मेदारी
इतना ही नहीं, साल 2015 में हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सेमीफाइनल तक पहुंचने तक का सफर भी दिखलाया जाएगा। धोनी के रूप में सुशांत सिंह राजपूत ही अगले पार्ट में फिट बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं और वह धोनी के जैसे दिखने के लिए बैटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। यह खबर सुनने के बाद धोनी के फैन्स में काफी उत्साह दिख रहा है।
उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी फिल्म्स के बैनरतले फिल्म को फ्लोर पर लाया जा सकता है। साल 2016 में आई ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ को मशहूर डायरेक्टर नीरज पांडे ने बनाई थी, जो कमाई के मामले में बॉलीवुड की 5वीं हाइएस्ट ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा दिशा पटानी, किराया आडवानी और अनुपम खेर अहम किरदार में थे।