
रांची : चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं सीएसके के गेंदबाज मोनू कुमार की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। दोनों खिलाड़ियों का बुधवार को टेस्ट हुआ था। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में खेलने के लिए धोनी 14 अगस्त को चार्टर्ड प्लेन से चेन्नई के लिए रवाना होंगे। कोरोनावायरस के कारण इस बार आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाना है। सीएसके टीम के खिलाड़ी यूएई जाने से पहले चेन्नई में 15 अगस्त से होने वाले शिविर में शामिल होंगे। सीएसके की टीम 21 अगस्त को यूएई के लिए उड़ान भरेगी। धोनी इस बार टूर्नामेंट में अपनी टीम के सदस्यों के साथ ही समय बिताएंगे। धोनी ने टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ मिलकर ये फैसला किया है कि कोरोना के समय में खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार यूएई नहीं जाएगा। टीम के साथ जुड़ने से पहले धोनी ने रांची स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) में इंडोर अभ्यास शुरू कर दी है। अभ्यास के दौरान कोरोना के कारण बॉलर समेत किसी को भी आने की मंजूरी नहीं दी। बीसीसीआई पहले ही सभी फ्रेंचाइजियों को 20 अगस्त के बाद यूएई जाने की मंजूरी दे चुका है। यूएई जाने से पहले खिलाड़ियों और स्टाफ का कम से कम 5 बार कोरोना टेस्ट होना जरूरी होगा। साथ ही यूएई जाने से पहले सभी खिलाड़ियों को दो टेस्ट अपने शहर से कराने के बाद टीम से जुड़ना होगा। जहां 7 दिन क्वारैंटाइन के दौरान तीन टेस्ट होंगे। सभी में निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही खिलाड़ी टीम के साथ यूएई जा सकेंगे।