
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि देश में क्रिकेट की जल्द वापसी मुश्किल दिख रही है। यहां अभी कोरोना की स्थिति ठीक नहीं है। द्रविड़ ने कहा कि जुलाई में वेस्टइंडीज को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलना है। इससे हमें बहुत कुछ सीखना होगा। यह सभी के लिए सबक होगी। भारत में पिछला वनडे भारत-द.अफ्रीका के बीच 12 मार्च को होना था, जो बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया था। वहीं, विश्व में पिछला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच 13 मार्च को वनडे हुआ था। नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख द्रविड़ ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम क्रिकेट को फिर से शुरू करने की स्थिति में हैं। इसको लेकर धैर्य रखना और इंतजार करना बेहतर विकल्प है। हमें सभी विकल्पों को तलाशना होगा। अगस्त-सितंबर तक शुरू होने वाला घरेलू क्रिकेट यदि अक्टूबर में शुरू होता है तो हमें इसका फॉर्मेट छोटा करना पड़ सकता है।’’ द्रविड़ ने एक न्यूज वेबसाइट से कहा, ‘‘अभी कुछ भी निश्चित नहीं है। क्रिकेट कब, कहां और कितना खेला जाएगा, यह सरकार और मेडिकल टीम की गाइडलाइंस पर निर्भर करेगा। एनसीए में हमारे लिए सबसे व्यस्त समय अप्रैल से जून तक है। हमें प्लान पर फिर से काम करना होगा। मुझे उम्मीद है कि हम अपने क्रिकेट सीजन में ज्यादा कुछ नहीं गंवाएंगे। इस साल क्रिकेट होने की संभावना खत्म नहीं हुई है।’’