
नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर मैदान पर चौकों-छक्कों की बौछार कर दी। रिटायरमेंट के करीब 6 महीने के बाद मैदान में वापसी करते हुए डि विलियर्स जोरदार पारी खेली। उन्होंने साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग मजानसी प्रीमियर लीग से ठीक पहले एक अभ्यास मैच में तहलका मचा दिया। 360 डिग्री नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने सिर्फ 31 गेंदों में 93 रन ठोक डाले।
बता दें कि साउथ अफ्रीका लीग 16 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इससे पहले तश्वाने स्पारटंस और जोजी स्टार्स के बीच एक अभ्यास मैच खेला गया। लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे डिविलियर्स ने तश्वाने की ओर से खेलते हुए जोजी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
करीबी मुकाबले में जीती डिविलियर्स की टीम
डिविलियर्स की इस तूफानी पारी की बदौलत उनकी टीम तश्वाने स्पारटंस ने 217/9 का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोजी स्टार्स की टीम 212 रन बना सकी। डिविलियर्स की टीम ने यह मैच 5 रन से अपने नाम किया। बता दें कि डि विलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइजी रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा हैं।
लीग मैचों में खेलना जारी रखेंगे
पिछला सीजन खेलने के बाद ही उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि उन्होंने लीग क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। बता दें कि 34 वर्षीय डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे की बात करें तो उन्होंने 228 मैच, जबकि 78 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है।