
क्रिकेट प्रशासक समिति के पूर्व सदस्य रामचंद्र गुहा ने कहा, पहले कुंबले, अब
नयी दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) के पूर्व सदस्य रामचंद्र गुहा ने कहा है कि जिस तरीके से राहुल द्रविड़ और जहीर खान की सलाहकार पद पर नियुक्ति को रोककर रखा गया है उससे उनका सार्वजनिक अपमान हो रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को प्रमुख कोच और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को गेंदबाजी कोच तथा पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था। गुहा ने ट्वीट कर कहा,’पूर्व कोच अनिल कुंबले के साथ शर्मनाक व्यवहार अब जहीर और द्रविड़ के प्रति अपनाए जा रहे लापरवाह रवैये के रूप में नए मुकाम पर पहुंच गया है।’ शास्त्री ने सपोर्ट स्टाफ में द्रविड़ और जहीर की नियुक्तियों पर असंतोष व्यक्त किया है क्योंकि वह खुद ही अपना सपोर्ट स्टाफ चुनना चाहते हैं। सीओए के पूर्व सदस्य ने कहा,’ कुंबले, द्रविड़ और जहीर इस खेल के महान खिलाड़ी हैं जिन्होंने मैदान पर अपना सब कुछ झोंक दिया। वे इस तरह के सार्वजनिक अपमान के हकदार नहीं हैं और इसे कई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’
समिति से मिलेंगे शास्त्री
नवनियुक्त मुख्य कोच रवि शास्त्री सपोर्ट कोचिंग स्टाफ मामले के हल के लिये बीसीसीआई द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति से मंगलवार को मुलाकात करेंगे। शास्त्री की समिति के साथ होने वाली बैठक के दौरान कई सवालों के जवाब मिलने की संभावना है।