
हरारे : जिम्बाब्वे में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलियाऔर मेजबान देश के बीच खेली गई टी-20 त्रिकोणीय सीरीज को पाकिस्तान ने जीत लिया। रविवार को खेले गये फाइनल में पाकिस्तान की जीत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के बर्ताव की भी जोर शोर से चर्चा हो रही है। मैच के बाद का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि मैक्सवेल और पाकिस्तान के कैप्टन सरफराज खान आपस में हाथ मिलाए बिना आगे बढ़ गये। इस विडियो को देखने के बाद लोग मैक्सवेल की निंदा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मैक्सवेल ने खेल भावना का अपमान किया है। पाकिस्तानी प्रशंसकों के साथ-साथ वहां के खेल पत्रकारों ने भी मैक्सवेल के इस बर्ताव की आलोचना की है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि मैक्सवेल ने जानबूझकर सरफराज से हाथ नहीं मिलाया या फिर यह बस अनजाने में हुआ। सरफराज ने अपनी तरफ से इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया हैं। उल्लेखनीय है कि फख्र जमान (91) और शोएब मलिक (नाबाद 43) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 107 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली।