

सिलीगुड़ी ः सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन के एक विशेष अभियान दल ने बीते शनिवार की रात क्वार्टर मोड़, रामधन (एशियन हाईवे-2 पर भारत-नेपाल सीमा से लगभग 1 किमी दूर, सीमा चौकी संख्या 89/4 के पास) के पास एक सफल मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया। टीम ने पैकिंग सामग्री के साथ 475.6 ग्राम संदिग्ध एम्फैटेमिन/मेथा (याबा) टैबलेट जब्त किए। मादक पदार्थों के अवैध परिवहन में शामिल पांच भारतीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किया। वहीं, अपराध में प्रयुक्त एक हुंडई कार (WB12AY9900) और एक यामाहा स्कूटी (WB74AX1229) भी जब्त की गईं।
भारत-नेपाल सीमांत खोरीबाड़ी के पानीटंकी स्थित एसएसबी की 41वीं बटालियन की सी कंपनी के कंपनी कमांडर से प्राप्त विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व एएसआई/जीडी पी. सिंह ने किया जिनकी टीम में 1 एएसआई/जीडी, 2 सीटी/जीडी और 1 सीटी/डीवीआर, कुल 4 कर्मी शामिल थे। पकड़े गए आरोपितों की पहचान दक्षिण दिनाजपुर जिला के पतिराम निवासी बापी शेख (38 वर्ष), बालुरघाट के उत्तर रायपुर निवासी पुलक दास (44 वर्ष), आलोक दास (44 वर्ष), नक्सलबाड़ी के रथखोला, निवासी निताई माली (42 वर्ष) एवं सिलीगुड़ी की हेमंत बसु कॉलोनी के निवासी लखीन्द्र राय (48 वर्ष) के रूप में हुई है।