कालचीनी: उत्तर बंगाल में लगातार हो रही बारिश के बीच अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी प्रखंड के मैचपाड़ा चाय बागान क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अचानक तेज बारिश के चलते क्षेत्र की मुख्य नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे नदी पार कर रहे चाय श्रमिकों की गाड़ी बीच धारा में फंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चाय बागान से काम खत्म कर कुछ श्रमिक महिलाएं गाड़ी से अपने गांव लौट रही थी। तभी नदी में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वाहन बीच में ही रुक गया। पानी का स्तर बढ़ने लगा और गाड़ी के चारों ओर लहरें उठने लगीं। हालात खतरनाक होते देख कई महिला श्रमिकों ने जान जोखिम में डालकर नदी पार करने का साहसिक प्रयास किया। सभी श्रमिकों ने एक दूसरे के हाथ पकड़ कर सहारा लेते हुए धीरे-धीरे नदी पार की, वहीं स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर मदद की। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि मैचपाड़ा चाय बागान क्षेत्र की मुख्य नदी व इस झोरा पर अब तक कोई पुल नहीं बना है। बरसात के दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ते ही ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को रोज़मर्रा की आवाजाही में जान जोखिम में डालनी पड़ती है। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है एवं यदि गांव में कोई बीमार पड़ जाए तो और भी मुसीबत का सबब झेलना पड़ता है, लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में जल्द से जल्द एक स्थायी पुल का निर्माण किया जाए ताकि हर साल बारिश के मौसम में इस तरह की जानलेवा स्थिति से बचा जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर मानसून में ग्रामीणों को या दिन देखना पड़ता है शुक्रवार भी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया और काफी देर तक लोग नदी के दोनों छोड़पर अटके हुए थे। इस बार तो किसी तरह बड़ा हादसा टल गया, लेकिन अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो अगली बार परिणाम और भी भयावह हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने भाजपा तृणमूल दोनों पार्टी के नेतृत्व से क्षेत्र में ब्रिज तैयार करने को लेकर पहल करने का भी आवेदन किया है।