

सिलीगुड़ी : नॉर्थ बंगाल एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में कक्षा तीन से दस तक के छात्रों के लिए आयोजित ‘डायग्नोस्टिक टेस्ट इन मैथमेटिक्स’ (गणित ओलिंपियाड स्तरीय मूल्यांकन) का चौथा वार्षिक सत्र रविवार पूरे उत्तर बंगाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस बार यह परीक्षा 21 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई, जिसमें हिंदी, बांग्ला और अंग्रेज़ी माध्यम के लगभग 200 विद्यालयों के करीब 3,700 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ट्रस्ट के चेयरमैन आशीष पाल ने बताया कि उत्तर बंगाल के सभी केंद्रों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा पूरी तरह सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। लगभग 192 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विभिन्न केंद्रों पर परीक्षक और पर्यवेक्षक के रूप में योगदान दिया।
उन्होंने सभी विद्यालयों और शिक्षकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। ट्रस्ट के सचिव स्वपनेन्दु नंदी ने कहा कि इस वर्ष की परीक्षा का परिणाम 10 दिसंबर 2025 को प्रकाशित किया जाएगा। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। जिन विद्यार्थियों को कम से कम 60% अंक प्राप्त होंगे, उन्हें भी स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने के लिए ट्रस्ट ने घोषणा की है कि उत्तर बंगाल के सात जिलों में से प्रत्येक से एक प्राथमिक विद्यालय को बेस्ट स्कूल अवॉर्ड मिलेगा।
साथ ही, सात उच्च प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को बेस्ट टीचर अवॉर्ड और एक विद्यालय प्रधानाचार्य को बेस्ट प्रिंसिपल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाना, विश्लेषणात्मक सोच विकसित करना और उत्तर बंगाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहन देना है।