

सिलीगुड़ी : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सिलीगुड़ी स्थित सामाजिक संस्था निस्वार्थ सेवा ने एक सराहनीय पहल करते हुए दो महीने का मेहंदी प्रशिक्षण अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया। इस कोर्स में शुरुआती डिजाइन से लेकर ब्राइडल मेहंदी तक की संपूर्ण ट्रेनिंग दी गई। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोज़गार के योग्य बनाना था। दो महीने के प्रशिक्षण के बाद, संस्था ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) भी प्रदान किए।
इस बैच में कुल 30 छात्राओं ने भाग लिया और प्रशिक्षण से लाभान्वित हुईं। निस्वार्थ सेवा संगठन की ओर से बताया गया कि संस्था आगे भी इस तरह के हुनर आधारित कोर्स आयोजित करती रहेगी। संस्था का सपना है कि अधिक से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। इस प्रशिक्षण अभियान को स्थानीय स्तर पर काफी सराहना मिली है और यह मिशन "आत्मनिर्भर भारत" के लक्ष्य को आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।