कूचबिहार: कूचबिहार तोर्षा नदी सहित तालाबों में छठ पूजा को लेकर नगर पालिका द्वारा प्रशासनिक बैठक की गई। शुक्रवार प्रशासनिक बैठक के साथ-साथ अध्यक्ष रवींद्रनाथ को शहीद प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर से सटे तोर्षा नदी छठ घाट का निरीक्षण करते हुए काम का जायजा लिया गया है। कूचबिहार जिले में सबसे ज्यादा लोग कूचबिहार तोर्षा नदी में छठ पूजा करते हैं । एक तरफ छठ पूजा कमेटियों द्वारा छठ घाट का निर्माण काम शुरू कर दिया गया है । दूसरी ओर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर पालिका ने भी अपने तरफ से छठ घाट को तैयार करने का काम शुरू किया है । हालांकि, इस साल कुछ दिन पहले बाढ़ की स्थिति के कारण, प्रशासन तोरसा नदी में जल स्तर को लेकर चिंतित था। वर्तमान पानी तोरसा नदी में काम होने पर भी इस बार तीन अस्थाई पुल का निर्माण किया जा रहा है । हर वर्ष ही अस्थाई पुल का निर्माण नगर पालिका द्वारा किया जाता है ।
नगर पालिका के द्वारा अस्थाई पुल निर्माण सहित छठ पूजा को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए तैयारी जोड़ों पर है। शुक्रवार नगर पालिका चेयरमैन रवींद्रनाथ घोष ने जिला पुलिस प्रशासन सहित सभी विभागों के अधिकारियों के को लेकर एक बैठक की। बैठक के बाद, उन्होंने तोर्षा नदी फांसीर घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया। चेयरमैन रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि छठ पूजा की तैयारियां चल रही हैं। अस्थायी बांस के पुल के निर्माण काम हो रहा है। तीन पुल का निर्माण किया जाएगा । इसके साथ ही पूजा के दिन पुलिस प्रशासन से लेकर दमकल विभाग समेत सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पूजा सुचारू रूप से संपन्न हो, इसके लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। इस अवसर पर चेयरमैन के साथ पार्षद तथा जिला तृणमूल अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक एवं पुलिस अधिकारीगण भी मौजूद थे।