उत्तरबंग गौड़ ब्राह्मण महासभा का दीपावली मिलन समारोह

उत्तरबंग गौड़ ब्राह्मण महासभा का दीपावली मिलन समारोह
Published on

सिलीगुड़ी : उत्तरबंग गौड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा सिलीगुड़ी स्थित ऋषि भवन में आयोजित “दीपावली मिलन समारोह 2025” अत्यंत हर्षोल्लास, भव्यता और पारंपरिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। समाज के सैकड़ों सदस्य, वरिष्ठजन, ट्रस्टी, महिलाएँ, युवा एवं गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन ने एक बार फिर समाज की एकता, संस्कृति और सामूहिक ऊर्जा का सशक्त संदेश दिया। समारोह का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बाल कलाकारों, महिला मंडल और गायक कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विविधता और जोश ने पूरे वातावरण को उत्सवी बना दिया। मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी और उत्साह को सभी ने सराहा। इस अवसर पर पंडित सुरेश चहड़िया (सिक्किम के राजगुरु) मुख्य अतिथि के रूप में और श्री प्रकाश शर्मा (प्रसिद्ध ‘इलायचीवाले’) सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने समाज में एकता, सेवा और संस्कृति के संरक्षण पर अपने प्रेरक विचार रखे। मुख्य अतिथि पंडित सुरेश चहड़िया ने गौशाला निर्माण के लिए सहयोग की उदार घोषणा की, जिसे सभा ने आत्मीयता और कृतज्ञता के साथ स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि एकता, सेवा और सहयोग ही समाज की सच्ची शक्ति हैं; जब हम संगठित होते हैं, तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं रहता।

कार्यक्रम में महासभा के वरिष्ठ सदस्य कि राधेश्याम शर्मा, तुहीराम शर्मा, प्रेम शर्मा (अध्यक्ष, ऋषि भवन), अभिषेक शर्मा (उपाध्यक्ष) ने समाज के विकास, शिक्षा और सांस्कृतिक उत्थान पर अपने विचार साझा किए। महासभा के सचिव मनोज शर्मा गौड़ ने सभी अतिथियों, ट्रस्टीज, कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दीपावली मिलन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, एकता और सेवा भावना का प्रतीक है। उत्तरबंग गौड़ ब्राह्मण सेवा ट्रस्ट अब आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड हो चुका है, और हमारे मुख्य उद्देश्य गुरुकुल की स्थापना, गौशाला निर्माण, तथा असहाय बच्चों की शिक्षा में सहायता अब ठोस रूप में आगे बढ़ाए जाएंगे।”

कार्यक्रम में भजन सम्राट अजय शर्मा ने न केवल अपने भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाया। दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की गति और अनुशासन को सधे रूप में बनाए रखा।आयोजन समिति ने स्वागत, अतिथि अभिनंदन और मंच संचालन को अत्यंत समन्वयपूर्ण ढंग से संचालित किया। समारोह का एक प्रमुख आकर्षण लकी ड्रॉ प्रतियोगिता रही, जिसमें समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in