

सिलीगुड़ी ः दुर्गोत्सव के उपलक्ष्य को ले दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल (फूलबाड़ी) की ओर से हर साल की तरह इस साल भी स्कूल में शारोदिया आगोमनी उत्सव आयोजित किया गया। यह दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव शारोदिया आगोमनी-2025 आगामी 24 सितंबर से शुरू हो कर 25 सितंबर को संपन्न होगा। इस अंतर-विद्यालय सांस्कृतिक उत्सव में विद्यार्थी नृत्य, संगीत, आवृत्ति, चित्रांकन व अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। आयोजक स्कूल की उपनिदेशक तनीषा अग्रवाल, उप प्राचार्या सीए विक्टोरिया रहमान एवं प्राइमरी को-ऑर्डिनेटर प्रेरणा सिंह ने सोमवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी दी। कहा कि उक्त उत्सव की प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण जारी है। इच्छुक विद्यार्थी स्कूल से संपर्क कर सकते हैं। हरेक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों हेतु आकर्षक पुरस्कार है।