तेजी से बढ़ रहा चक्रवात ‘मोंथा’, दार्जिलिंग में रेड अलर्ट जारी

- भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा
rain
rain
Published on

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के पर्वतीय इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ता नज़र आ रहा है। चक्रवात ‘मोंथा’ तेजी से आगे बढ़ रहा है, और इसके असर से दार्जिलिंग व आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी की है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह से लेकर 1 नवंबर की सुबह तक क्षेत्र में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वानुमान के मुताबिक, 70 से 200 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की जा सकती है। हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में काफी नुकसान हुआ था, और लोग अब तक पूरी तरह सामान्य जीवन में नहीं लौट पाए हैं।

ऐसे में एक बार फिर तेज बारिश ने भूस्खलन, बिजली आपूर्ति बाधित होने, सड़कों के बंद होने और संचार व्यवस्था ठप पड़ने की आशंका बढ़ा दी है। प्रशासन ने पहले से ही आपदा प्रबंधन बल, सेना, पुलिस व स्वयंसेवी संगठनों को सतर्क कर दिया है। पर्यटकों को चेतावनी जारी की गई है और कंट्रोल रूम तथा राहत केंद्रों को सक्रिय कर दिया गया है। सुखियापोखरी ब्लॉक प्रशासन की ओर से बताया गया है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया जाएगा।

साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि बिना जरूरत भूस्खलन वाले या पहाड़ी रास्तों पर यात्रा न करें, अपने पास जरूरी कागज़ात, दवाइयां और नकद पैसे रखें, और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। दार्जिलिंग प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इलाके में चिंता और सतर्कता दोनों बढ़ गई हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in