

कोलकाता : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा संसद (WBBSE) ने कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। बोर्ड की ओर से सूचित किया गया है कि सत्र 2025 के छात्रों के रजिस्ट्रेशन विवरणों के वेरिफिकेशन, सुधार और एडिटिंग का कार्य ऑनलाइन किया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य माध्यमिक परीक्षा से पहले प्रवेश पत्रों में होने वाली गलतियों को रोकना है। हर साल माध्यमिक परीक्षा से पहले प्रवेश पत्रों में नाम, जन्मतिथि, पिता या माता के नाम आदि में त्रुटियों को सुधारने के लिए स्कूलों को कई बार आवेदन देने पड़ते हैं। इन त्रुटियों को ठीक करने में काफी समय और मेहनत लगती है। इस स्थिति से बचने और प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए WBBSE ने इस बार छात्रों और स्कूलों को पहले से ही सुधार का अवसर दिया है।
कब से कब तक चलेगी सुधार प्रक्रिया?
बोर्ड के अनुसार, 6 नवंबर से 15 नवंबर के बीच छात्र और स्कूल संबंधित वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे। यह सुधार पूरी तरह ऑनलाइन किए जाएंगे और निर्धारित अवधि के बाद कोई अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए स्कूलों और छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय पर सभी विवरण ध्यानपूर्वक जांच लें। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अगर निर्धारित अवधि में गलतियों को ठीक नहीं किया गया और यदि रजिस्ट्रेशन में कोई त्रुटि रह जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल की होगी। जो छात्र फिलहाल कक्षा 9 में अध्ययनरत हैं, वे 2027 में माध्यमिक परीक्षा देंगे। उनके लिए यह नई प्रक्रिया लागू होगी। WBBSE का कहना है कि इस प्रणाली से न केवल प्रशासनिक बोझ घटेगा, बल्कि छात्रों के दस्तावेजों की सटीकता भी सुनिश्चित होगी।