एसएससी : 'अयोग्य' शिक्षाकर्मियों की सूची होगी जारी, भर्ती 3 नवंबर से

‘योग्य’ बेरोज़गारों की कुल संख्या 3,394 'अयोग्य' बेरोजगारों में ग्रुप सी की संख्या 1,164 और ग्रुप डी में 2,349
एसएससी : 'अयोग्य' शिक्षाकर्मियों की सूची होगी जारी, भर्ती 3 नवंबर से
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) इस बार ‘अयोग्य’ शिक्षाकर्मियों की सूची प्रकाशित करने जा रहा है। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह सूची 3 नवंबर से पहले जारी कर दी जाएगी। उसी दिन यानी सोमवार, 3 नवंबर से एसएससी शिक्षाकर्मी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाला है। आवेदन 3 दिसंबर शाम 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, सूची जारी करने का उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और केवल योग्य उम्मीदवारों को मौका देना है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि कोई भी ‘अयोग्य’ व्यक्ति परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता। वहीं, कई शिक्षाकर्मियों का कहना है कि उनके पैनल को रद्द करने का मुख्य कारण ‘अयोग्य’ लोगों की नियुक्ति थी। अब जब आवेदन का समय आ गया है, तो वे चाहते हैं कि ‘अयोग्य’ लोगों की सूची पहले ही सार्वजनिक की जाए, ताकि भर्ती प्रक्रिया पर कोई विवाद या रोक न लगे।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, ग्रुप सी और ग्रुप डी में योग्य बेरोज़गारों की कुल संख्या 3,394 है। इनमें से 1,255 उम्मीदवार ग्रुप सी में और 2,139 उम्मीदवार ग्रुप डी में हैं। वहीं, ग्रुप सी में 1,164 और ग्रुप डी में 2,349 ‘अयोग्य’ बेरोज़गार पाए गए हैं। एसएससी द्वारा उच्च न्यायालय को दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्रुप सी में 2,989 और ग्रुप डी में 5,488 रिक्तियां हैं। ऐसे में आयोग अब कोशिश कर रहा है कि नए आवेदन केवल योग्य अभ्यर्थियों से ही लिए जाएं। शिक्षाकर्मी संगठनों ने उम्मीद जताई है कि इस बार भर्ती प्रक्रिया न्यायपूर्ण और पारदर्शी होगी। वे चाहते हैं कि आयोग समय पर सूची जारी करे ताकि शिक्षण संस्थानों में योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति में कोई बाधा न आए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in