एसएससी : 11वीं-12वीं के परिणाम जल्द, 9वीं-10वीं के लिए करना होगा इंतजार

दोनों स्तरों में 35,726 रिक्तियां
एसएससी : 11वीं-12वीं के परिणाम जल्द, 9वीं-10वीं के लिए करना होगा इंतजार
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) इस सप्ताह शुक्रवार तक 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारी में है। हालांकि 9वीं और 10वीं कक्षा के परिणाम अभी कुछ समय के लिए रोके गए हैं और इन्हें दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू होने के बाद जारी किया जाएगा। आयोग सूत्रों के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया को तेज़ और पारदर्शी बनाने के लिए दस्तावेज सत्यापन केंद्रीय स्तर पर, जबकि साक्षात्कार क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और समय पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति सुनिश्चित की जा सके।

जानकारी के मुताबिक, दोनों स्तरों — यानी 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं — में कुल 35,726 रिक्तियां हैं। इनमें से 11वीं और 12वीं में 12,514 पद हैं। इस स्तर पर 2,46,543 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जबकि 2,29,497 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 3,120 दिव्यांग उम्मीदवार भी थे। प्रतिशत के अनुसार, 93% परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जो अब तक की सर्वाधिक उपस्थिति में से एक मानी जा रही है। वहीं, 9वीं और 10वीं स्तर पर 23,212 रिक्तियां हैं और 2,93,192 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। आयोग सूत्रों का कहना है कि इस परीक्षा के बाद कई उम्मीदवारों ने मॉडल प्रश्नपत्र को लेकर आपत्तियां दर्ज कराई थीं। इन आपत्तियों की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अब यह स्पष्ट किया जाएगा कि कौन-से प्रश्न सही या गलत थे। आयोग का कहना है कि परिणाम घोषित होने से पहले सभी विवादों का निपटारा कर दिया जाएगा ताकि परिणाम निष्पक्ष और विवाद-मुक्त रहें। उम्मीदवारों से उम्मीद की जा रही है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट पर नज़र रखें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in