अब कोहरे में भी दिखेगा रास्ता...

जादवपुर विद्यापीठ के छात्रों की खोज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली सफलता
अब कोहरे में भी दिखेगा रास्ता...
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता: जादवपुर विद्यापीठ के आठ छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार सफलता हासिल की है। उन्होंने 'मेड टू मूव कम्युनिटीज' (MTMC) नामक एक प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए एक नया उपकरण ‘फॉगसाइट’ विकसित किया है, जो सर्दियों के घने कोहरे में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को सुरक्षित और सुचारु बनाने में मदद करता है। यह उपकरण ड्राइवरों को अचानक आने वाली बाधाओं, तीखे मोड़ों और सामने से आने वाले वाहनों के बारे में तुरंत चेतावनी देता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कम हो जाती है। खासकर सर्दियों में जब दृश्यता शून्य के करीब होती है, शहर के प्रदूषण वाले इलाकों में यह तकनीक अत्यंत उपयोगी साबित होती है। ‘फॉगसाइट’ का एक डिस्प्ले डैशबोर्ड पर सड़क की साफ और स्पष्ट छवि भी प्रदर्शित करता है, जिससे ड्राइवर को बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलती है।

MTMC प्रतियोगिता के एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय फाइनल में जादवपुर विद्यापीठ के छात्रों ने जापान, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, ताइवान, थाईलैंड, हांगकांग और चीन के स्कूलों के साथ प्रतिस्पर्धा की और प्रतिष्ठित पाँचवां स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि भारतीय युवाओं की प्रतिभा और नवाचार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित करती है। ‘फॉगसाइट’ जैसी तकनीकों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी और यातायात की सुरक्षा में सुधार संभव होगा। जादवपुर विद्यापीठ के छात्र इस क्षेत्र में और भी उन्नत तकनीक विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in