

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में पहली बार सेमेस्टर प्रणाली के तहत आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा के पहले चरण के नतीजे त्योहारों के बाद जारी किए जा सकते हैं। उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि परिणाम संभवतः 31 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इस वर्ष कुल 6,60,443 परीक्षार्थियों ने उच्च माध्यमिक की पहली सेमेस्टर परीक्षा दी थी, जो कि OMR शीट के माध्यम से आयोजित की गई थी। मूल्यांकन प्रक्रिया में इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह राज्य की परीक्षा प्रणाली में तकनीकी बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
10 परीक्षार्थियों की मेरिट सूची होगी प्रकाशित : परिणाम घोषित होने के साथ ही प्रतिशत के आधार पर पहले 10 परीक्षार्थियों की मेरिट सूची भी प्रकाशित की जाएगी। हर परीक्षार्थी को यह जानकारी मिलेगी कि उसने किस विषय में कितने अंक प्राप्त किए और कुल अंक कितने हैं। यह विवरण PDF फॉर्मेट में वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, यह भी बताया जाएगा कि छात्र उत्तीर्ण हुआ है या अनुत्तीर्ण। हालाँकि, इस सूची में व्यापक मेरिट लिस्ट शामिल नहीं होगी। अंतिम मेरिट सूची दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के बाद ही जारी की जाएगी।परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों की संख्या भी कम नहीं रही। इस बार पहले सेमेस्टर में 79,528 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्हें दूसरे सेमेस्टर में सप्लिमेंट्री परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इस नई प्रणाली के तहत बोर्ड परिणामों को अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।