
नई दिल्ली : विटामिन डी शरीर के लिए बेहद आवश्यक है। धूप में बैठने से शरीर को विटामिन डी मिलता है, लेकिन लोग धूप में नहीं बैठ पाते। इसका कारण ये है कि लोगों को स्किन टैनिंग को लेकर डर होता है या फिर समय की कमी। सूरज की रोशनी से विटामिन डी मिलता है और आप बीमारियों से भी बची रह सकती हैं। धूप में बैठने से जिन्हें जोड़ों का दर्द रहता है, उन्हें भी राहत मिलती है। रोजाना पन्द्रह मिनट और समय हो तो आधे घंटे लें। इससे न सिर्फ आपको शरीर का दर्द कम होगा, बल्कि विटामिन डी की कमी भी पूरी होगी।
काफी है 15 मिनट की धूप
बिना ढका हाथ और पैरों से प्रतिदिन 15 मिनट धूप का सेवन करने से विटामिन-डी अच्छी मात्रा में लिया जा सकता है। एक्सपर्ट कहते हैं कि सर्दियों में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे के बीच का धुप अच्छा होता है।
महिलाओं में विशेष रूप से प्री-मेनोपॉजल और पोस्ट-मेनोपॉजल की श्रेणी की महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस और ऑस्टियोमलेशिया होने की संभावना होती है। वहीं बच्चों में विटामिन डी की कमी से रिकेट्स की समस्या होने लगती है।
बच्चोंो के लिए जरूरी धूप
बच्चों के लिए धूप लेना बेहद जरूरी होता है। वहीं सर्दियों में हड्डियों को हेल्दीप रखने के लिए धूप लेने के साथ एक्सोरसाइज भी करें। एक्स रसाइज से हड्डियों का घनत्व बना रहता है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है।