सुबह उठकर रोजाना खाएं ये पांच चीज, रहेंगी हमेशा निरोग

नई दिल्ली : स्वस्थ रहने के लिए महिलाएं रोजाना एक्सरसाइज करना पसंद करती हैं, लेकिन एक्सरसाइज के साथ-साथ डाइट पर ध्यान देना भी बेहद जरूरी होता है। जी हां फिट रहने के लिए सिफ एक्सरसाइज ही काफी नहीं है, हेल्दी फूड्स को भी अपनी डाइट में शामिल करें, इससे आप ज्यादा फिट और एक्टिव रह सकती हैं।

रात को भिगोकर सुबह कुछ फूड्स खा सकती हैं, ये फायदेमंद होता है। ऐसा करने से इनके पोषक तत्वो बढ़ जाते है और तासीर बदलने के कारण यह आसानी से पच जाते हैं। ये इम्यूनिटी को मजबूत करने के साथ-साथ वेट लॉस में मदद करता है और रोजाना इसे खाने से आपका पेट भी ठीक रहता है और अर्थराइटिस जैसी बीमारी भी दूर रहती है।

मेथीदाना
मेथीदाने के सिर्फ 5 दानों को रात में भिगो दें और सुबह इसे खाएं और इस पानी को पी लें। इससे आप हेल्दी रहेंगी। इससे जोड़ों में दर्द की समस्यार दूर होगी और फाइबर की भरपूर मात्रा होने के कारण आंतों का साफ करके कब्‍ज की समस्यां को दूर करता है। डायबिटीज के रोगियों के लिए भी यह फायदेमंद हैं साथ ही इससे महिलाओं में पीरियड्स के दौरान होने वाला दर्द भी कम होता है।

अलसी
1 चम्मच अलसी के बीज रोज लें, यह औषधीय गुणों से भरपूर है और सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। रात को इसे पानी में भिगो लें और कर सुबह खाएं। इसमें भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड के अलावा फाइबर, एंटीऑक्सीाडेंट्स, विटामिन बी, आयरन और प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। वजन कम होने के साथ आपकी इम्यू निटी भी इससे मजबूत होती है और कोलेस्ट्रॉजल कंट्रोल में रहता है और कैंसर और डायबिटीज से आप बच सकती हैं।

किशमिश
किशमिश में आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं, भीगी हुई किशमिश को नियमित रूप से खाएं, इससे स्किन हेल्दी और चमकदार रहेगी। शरीर में आयरन की कमी दूर होगी। जिन महिलाओं के शरीर में आयरन की मात्रा कम होती है, उनके लिए ये फायदेमंद हैं। इससे आयरन की कमी पूरी होती है और तुरंत एनर्जी आती है। रात को थोड़े से पानी में 10 किशमिश भिगोकर रख लें और सुबह खाएं।

अंजीर
रोज रात में 1 अंजीर को भिगोकर इसे सुबह खाएं। इसमें विटामिन ए, बी-1, बी-2, कैल्शियम, आयरन, फोस्फो रस, मैंगनीज, सोडियम, पोटेशियम, फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। इसमें फ्लेवोनोड्स और पॉलिफिनॉल्स होते हैं, जो एंटीऑक्सी डेंट हैं और फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसानों को रोकते हैं।

बादाम
रोजाना 5 भीगे बादाम, इससे दिमाग तेज होता है। इसमें भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम होता है, जो हाई बीपी के रोगियों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। कई अध्ययनों के मुताबिक नियमित रूप से भीगे हुए बादाम खाने से खराब कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम हो जाता है और वेट लॉस में भी यह फायदेमंद होते हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

कालीघाट स्काईवॉक के लिये अभी करना होगा लंबा इंतजार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बहुप्रतीक्षित कालीघाट स्काईवॉक के निर्माण को पूरा किए जाने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ने जा रही है। दिसंबर महीने तक आगे पढ़ें »

Summer Special : धूप के कारण खोई हुई चमक को वापस ले आएगा ये स्पेशल फेस पैक

कोलकाता : गर्मियों में धूप, धूल और पसीना आपके चेहरे की रंगत को फीका कर देते हैं। ऐसे स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए आगे पढ़ें »

ऊपर