खूबसूरत त्वचा और बाल के लिए इन प्राकृतिक उत्पादों का करें इश्तेमाल

नई दिल्ली : खूबसूरत त्वचा और रेशमी बाल सबकी चाहत होती है। इसके लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स हैं, लेकिन फिर भी मनचाही खूबसूरती नहीं मिलती और इनके अधिक इश्तेमाल से और समस्या बढ़ जाती है। कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बेहतर है कि आप घरेलू और प्राकृतिक नुस्खें अपनाएं। घरेलू चीजों से आपको मनचाही खूबसूरती भी मिलेगी, कोई नुकसान भी नहीं होगा और पैसे भी खर्च नहीं होगा।

टमाटर स्किन के लिए अच्छा
टमाटर का जूस निकालें और उसे चेहरे पर लगाएं। अगर आपको ओपन पोर्स, मुंहासों, ब्लैकहैड्स या सनटैन जैसी समस्या हैं तो वह दूर हो जाएंगी।

आलू से जाएंगे दाग
आलू के रस से दाग-धब्बे खत्म हो जाएंगे और झुर्रियों से राहत मिलेगी, लेकिन ड्राय स्किन पर इसका इस्तेमाल न करें। वहीं, मुल्तानी मिट्टी और आलू के रस के पैक से ऑयली स्किन की परेशानी दूर होती है।

दही से आएगा निखर
दही में मौजूद ब्लीचिंग प्रोपर्टी टैनिंग से राहत देती है और चेहरे पर निखार लाती है। गुलाबजल और बेसन के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो आता है वहीँ बालों में इसके इश्तेमाल से रूसी की समस्या से खत्म हो जाती है।

दूध से स्किन होगी साफ
सनटैनिंग हो या चेहरे से धूल साफ करनी हो, आप दूध का इश्तेमाल कर सकती है। ठंडे दूध को रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं। रूखी त्वचा के लिए दूध और केले से बने फेस पैक का इस्तेमाल करें।

हल्दी त्वचा के लिए फायदेमंद
हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टिरिअल प्रोपर्टी आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। अगर आपको मुंहासों की परेशानी है, तो इसे गुलाबजल में मिलाकर लगाएं।

नींबू बनाता है त्वचा को चमकदार
नीबू में स्किन लाइटनिंग प्रोपर्टीज होती हैं। ये टैनिंग के साथ-साथ दाग-धब्बों को खत्म करने में भी असरदार होता है। इसमें मौजूद विटामिन सी आपको बढ़ती उम्र की निशानियों से राहत दिलाता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

तारकेश्वर में भोले बाबा के मंदिर पहुंचे अभिषेक

सन्मार्ग संवाददाता हुगली : जन संयोग अभियान के तहत हुगली में दूसरे दिन रैली में जिला के नेता और कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस आगे पढ़ें »

 कर्नल शुचिता शेखर सेना सेवा कोर की पहली महिला अधिकारी

नयी दिल्ली : कर्नल शुचिता शेखर सेना सेवा कोर की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं, जिन्होंने पूरी तरह से परिचालन उत्तरी कमान की आपूर्ति शृंखला आगे पढ़ें »

ऊपर