एक महिला को दिल की सर्जरी के लिए एम्स ने दिया छह साल बाद की तारीख

नई दिल्ली: एक महिला को एम्स के डॉक्टरों ने दिल की सर्जरी के लिए एक दो नहीं बल्कि पूरे छह साल बाद की तारीख दी है। जीहाँ ये महिला 32 साल की नसरीन है, जो मेरठ की रहने वाली हैं और बीते 13 सालों से एम्स में ही अपना इलाज करवा रही हैं।

डॉक्टरों ने एम्स में लंबी वेटिंग का हवाला देते हुए यह तारीख दी है और साथ में यह भी सलाह दिया है कि अगर जल्दी सर्जरी चाहती हैं तो दिल्ली के दूसरे अस्पताल जा सकती हैं। इस बारे में नसरीन का कहना है कि एम्स के हार्ट सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके हार्ट के वॉल्व सिकुड़ गया है। उन्हें जल्द से जल्द सर्जरी की जरूरत है, लेकिन एम्स में सर्जरी की डेट 2025 की मिलेगी।

डॉक्टरों ने नसरीन को सफदरजंग, आरएमएल या जीबी पंत अस्पताल में जाकर इलाज की सलाह दी। नसरीन एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर जीबी पंत अस्पताल गईं, लेकिन वहां भी एक साल की वेटिंग मिली। आर्थिक तंगी से गुजर रही नसरीन को अपने इलाज के लिए आए दिन दिल्ली और मेरठ का सफर करना पड़ता है।

आर्थिक तौर पर कमजोर मरीजों के लिए बनाई ईडब्ल्यूएस कमेटी के सदस्य अशोक अग्रवाल से मिल कर उसने इस बारे में शिकायत भी की, लेकिन अग्रवाल का कहना है कि सरकारी अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब है। यहां लोगों को महत्वपूर्ण सर्जरी के लिए भी छह-छह साल की वेटिंग मिलती है और फिर यहां सबसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात कही जाती है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

World Heart Day 2023: क्यों 29 सितंबर को मनाया जाता है ‘वर्ल्ड हार्ट डे’, इस बार है ये थीम

कोलकाता : 'कहते हैं न दिल खुश तो सब खुश'... यह सिर्फ बोलने वाली बात नहीं है बल्कि सोचने और समझने वाली बात है। इसी आगे पढ़ें »

ऊपर