मेकअप लगाने और छुड़ाने से संबंधित हर टिप्स, जानिए एक्सपर्ट्स से

नई दिल्ली: बाहर जाना हो या पार्टी करना हो औरतें मेकअप का इश्तेमाल करती हैं। ढेर सारे मेकअप उत्पाद जैसे मैट प्राइमर, कंसीलर, फाउंडेशन, ब्लश और मस्कारा का इस्तेमाल करने के बाद घर आकर मेकअप हटाने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करें।

‘सोलफ्लॉवर’ के प्रबंध निदेशक अमित सारदा और ‘बॉडी शॉप इंडिया’ की मेकअप आर्टिस्ट कल्पना शर्मा ने पार्टी मेकअप करने और मेकअप हटाने संबंधी सुझाव दिए हैं, जिनसे आपकी स्किन भी खूबसूरत बनी रहेगी।

मेकअप संबंधी सुझाव : मेकप के लिए स्किन को तैयार करने के लिए स्किन को क्लीजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करें, बेहतरीन मेकअप बेस के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। त्वचा के दाग-धब्बों को कंसीलर से छिपाएं फिर स्पॉन्ज से थोड़ा सा मैट क्ले फाउंडेशन लगाएं। गालों पर ब्लश लगाए, ज्यादा उभारने के लिए ब्रॉन्जिंग पाउडर का इस्तेमाल करें। ज्यादा नैचुरल लुक पाने और खूबसूरत दिखने के लिए आखिर में ब्लश बेक लगाएं। शानदार लुक के लिए समान ब्लश हाइलाइटिंग शेड से चीक बोन (गाल के उभरे हिस्से) को हाइलाइट करें।

आंखों के मेकअप के लिए आईशैडो लगाने से पहले थोड़ा सा मैट आई बेस मेकअप लगायें। आंखों की खूबसूरती के लिए काले रंग का जेल पेन आईलाइनर इस्तेमाल करें और अंत में फाइबर लैश एक्सटेंशन मस्कारा लगाएं। होंठ पर पहले लिप स्कफ के इस्तेमाल से मृत त्वचा हटा लें, इसके बाद लिप प्राइमर लगाएं। फिर, होठों पर लिप डिफाइनर लगाने के बाद चमक के लिए शाइन लिप लिक्विड लगाएं।

ऐसे हटाएं मेकअप: मेकअप करने में जितनी सावधानी जरूरी है, उतनी ही जरूरी है इसे हटाने में सावधानी। रूई के फाहे पर जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदे ले और अच्छे से फेस पर घुमाएं। तेल रोमछिद्रों में समाकर गहराई से त्वचा को साफ करता है और इससे मेकअप भी आसानी से निकल जाता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ओडिशा हादसे में पूरे व दपूरे की टीम जुटी है काम पर

कोलकाता : ओडिशा हादसे के बाद रेल मंत्री से लेकर हर एक कर्मचारी इस घटना में रेस्क्यू से लेकर रैक मरम्मत के काम में जुटा आगे पढ़ें »

विद्यासागर सेतु पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

रेल‌िंग पर युवक को लटकता देख पुलिस ने बचायी जान सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर के विद्यासागर सेतु की रेलिंग से लटककर एक युवक ने आत्महत्या की आगे पढ़ें »

ऊपर